पलामू में फरार नक्सलियों का फोटोयुक्त पोस्टर जारी : पुलिस प्रशासन की ओर से पहचान बताने वाले लोगों को मिलेगी इनाम

Edited By:  |
palamu mai farar naxaliyon ka photoyukta poster jaari palamu mai farar naxaliyon ka photoyukta poster jaari

पलामू : एसपी के निर्देश पर जिले के पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार ने फरार चल रहे नक्सलियों का फोटोयुक्त पोस्टर चिपकाया है. पुलिस ने पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुदूरवर्ती, भांगा, बूढ़ा रोन्धा, विश्रामपुर एवं पिठौरा के हर चौक चौराहे पर इनामी नक्सलियों का फोटोयुक्त पोस्टर सार्वजनिक दीवारों पर साटा है. वहीं पिपरा थाना के अधिकारियों ने आसपास के भीड़भाड़ वाले जगह में भी पोस्टर को चिपकाया है.

मामले में थाना प्रभारी बिमल कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर फरार प्रमुख इनामी नक्सलियों के पोस्टर चौक चौराहा पर लगाए गए हैं, ताकि लोगों को इसकी सूचना मिले तो लोग पुलिस को इसकी जानकारी दे सकें. थाना प्रभारी ने कहा कि जानकारी देने वालों को उचित इनाम भी दिया जाएगा.