पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद : पश्चिम बंगाल से ला रहे विस्फोटक समेत मोटरसाइकिल जब्त, बाइक सवार फरार
Edited By:
|
Updated :02 Oct, 2023, 03:20 PM(IST)
Reported By:
पाकुड : बड़ी खबर पाकुड़ से जहां पुलिस ने मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के कान्हूपुर के पास भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. बोरा में बंद 730 पीस नियोजेल बरामद किया गया है. पश्चिम बंगाल से बाइक में विस्फोटक ला रहा था. पुलिस ने बाइक भी जब्त कर लिया है. वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गया.