पूर्णिया में बेलगाम रफ्तार का क़हर : सड़क हादसे में पति और पत्नी की दर्दनाक मौत, घर में मची चीख-पुकार

Edited By:  |
Reported By:
Painful death of husband and wife in road accident Painful death of husband and wife in road accident

PURNIA :पूर्णिया में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर देखने को मिला है, जहां सड़क हादसे में पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी है। ये घटना कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर चौक के पास की है। इस हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मच गयी है।

पूर्णिया में बेलगाम रफ्तार का क़हर

इस घटना के बारे में घरवालों का कहना है कि सदानंद मेहता और उनकी पत्नी मणि माला देवी पूर्णिया में डॉक्टर को दिखाने के बाद अपने अपने घर लौट रहे थे, तभी गोकुलपुर चौक के पास तेज गति से आ रही कार ने बाइक में ठोकर मार दी, जिस वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान दोनों की मौत

एंबुलेंस द्वारा दोनों को GMCH लाया गया, जहां इलाज के दौरान सदानंद मेहता की मौत हो गई। बाद में निजी अस्पताल ले जाने के दौरान पत्नी मणिमला देवी भी नहीं रहीं। घटना की सूचना मिलते ही गोकुलपुर के मुखिया नीरज मेहता और कृत्यानंद नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।