BIG NEWS : नवादा पुलिस पर लगा गंभीर आरोप, धान व्यापारी ने 30 लाख रुपये लूट का लगाया इल्जाम, CM, DGP और SP से की शिकायत

Edited By:  |
Reported By:
 Paddy trader accused Nawada police of looting Rs 30 lakh  Paddy trader accused Nawada police of looting Rs 30 lakh

NAWADA :नवादा में धान व्यापारी से लूट की वारदात सामने आई है। पीड़ित धान व्यापारी ने नवादा पुलिस पर वाहन जांच के क्रम में वाहन में रखें 30 लाख रुपये की लूट का आरोप लगाया है।

नवादा पुलिस पर लगा गंभीर आरोप

धान कारोबारी प्रमोद कुमार निराला पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेका बीघा लखनपुरा गांव के निवासी बताए जाते हैं। रेणु एंड निराला इंटरप्राइजेज नाम के संचालक धान व्यापारी प्रमोद कुमार ने इस घटना की लिखित शिकायत सीएम नीतीश कुमार, डीजीपी विनय कुमार, नवादा एसपी अभिनव धीमान से किया है।

धान व्यापारी ने 30 लाख रुपये लूट का लगाया इल्जाम

धान कारोबारी प्रमोद कुमार ने बताया है कि 25 जनवरी को बख्तियारपुर, टेका बीघा गांव से नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के वीरनामा गांव में धान व्यापारियों के यहां धान खरीदने के लिए 30 लाख रुपये नगद लेकर गया हुआ था। धान के मूल्य का अंतर होने के कारण धान क्रय नहीं हो सका।

CM, DGP और SP से की शिकायत

वहीं, शाम 7:00 बजे गांव वापस लौटने के क्रम में नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के समीप काशीचक थाना द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर वाहन को रोका गया। धान व्यापारी के मुताबिक स्वेच्छा से वाहन चेकिंग के लिए पुलिस का सहयोग किया। इसी क्रम में गाड़ी में कपड़े के बैग में रखा 30 लाख रुपये, 60 बंडल ₹500 के नोट को पुलिस कर्मियों द्वारा जबरदस्ती लूट लिया गया। मना करने पर पुलिस कर्मियों द्वारा संगीन अपराधिक मुकदमा दायर कर जेल भेज देने की बात कह कर वहां से भगा दिया गया।

वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित धान व्यापारी प्रमोद कुमार ने इस घटना की लिखित शिकायत सीएम नीतीश कुमार, डीजीपी विनय कुमार और नवादा के एसपी अभिनव धीमान से लिखित शिकायत कर लूट के रुपये की बरामदगी और जांच कर उन भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गुहार लगाए है।