ऑरेंज अलर्ट : रांची समेत पूरे राज्य में आज से 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा बहने की संभावना

Edited By:  |
orange alert orange alert

रांची : राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में तपती गर्मी ने आमलोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं इस बीच मौसम के करवट बदलने का अनुमान लगाया गया है.

बता दें कि राज्य में पिछले कई दिनों से तेज धूप की वजह से दिन के 12 बजे के बाद सड़कों पर कम लोगों की ही आवाजाही रहती है. राजधानी रांची में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं दूसरी ओर मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान ने राहत के संकेत दिये हैं. 2,3 और 4 अप्रैल को राज्य में मौसम बदलेगा. राज्य के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र पलामू,चतरा,गढ़वा,कोडरमा,लातेहार,लोहरदगा के अलावे निकटवर्ती मध्य भाग यानि रांची,रामगढ़,हजारीबाग,गुमला,खूंटी और बोकारो के साथ साथ दक्षिणी क्षेत्र पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम,सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में कहीं कहीं मेघगर्जन होने के साथ साथ40से50कहीं कहीं60किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा बहने की संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही इन जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम खराब होने पर बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील भी की गई है. वहीं किसानों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान फसल के बर्बाद होने की भी संभावना है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--