सत्र का चौथा दिन : विधानसभा के बाहर विपक्ष ने किया जोरदार प्रदर्शन

Edited By:  |
Opposition demonstrated strongly outside the assembly Opposition demonstrated strongly outside the assembly

रांची:-झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथादिन भी हंगामा के साथ शुरू हुआ।हर दिन विपक्ष के विधायकों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है।

बीजेपी के लोग सदन के बाहर हंगामा प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि जिस प्रकार शून्य काल में हम लोग प्रश्न उठाए थे,ऐसे में सरकार को जवाब देना चाहिए। पर बार- बार सवाल करने के बावजूद भी सदन के अंदर सरकार जवाब नहीं दे पा रही है, ऐसे में हमें लगता है कि सरकार ही नहीं चाह रही है कि हम सदन चलने दे।

वहीं पेयजल स्वच्छता विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार विपक्ष के द्वारा हंगामा किया जा रहा हैं, सरकार के हर सवाल का जवाब दिया जा रहा है ऐसे में ईस शीतकालीनसत्र में और भी हंगामे होने के आसार हैं।

बीजेपी विधायक रागिनी सिंह ने बातचित में कहा कि कांग्रेस,झामुमो, आरजेडी ने जो संकल्प पत्र जारी किया था, सात वादा किया था सातों के सातों गारंटी सदन के बाहर सरकार से मांग कर रहे हैं। कल भी सदन के अंदर सरकार से जवाब मांगा गया था, सरकार एक भी मुद्दे पर जवाब नहीं दे पाई ।

एक सवाल के जवाब के क्रम में सरकार ने दावा किया कि राज्य के347 घाटों पर100 रुपये बालू मिल रहे हैं।विपक्ष ने इस दावे को गलत बताते हुए कहा कि सरकार उन घाटों का नाम बता दे, जहां इस दर पर बालू मिल रहा है। मार्केट में5500रुपये ट्रैक्टर बालू मिल रहे हैं,ऐसे मेंमाननीय मंत्री जी को सदन के अंदर माफी मांगना चाहिए।

वहीं झारखंड विधानसभा विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि सभी मुद्दे पर सरकार जवाब दे रही है इन लोग का काम केवल हंगामा करना है।