Bihar : रंगदारी नहीं देने पर घर पर चढ़ फायरिंग, इलाके में दहशत, पूरी घटना CCTV में कैद

Edited By:  |
Reported By:
 Opened fire on house for not paying extortion money  Opened fire on house for not paying extortion money

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में रंगदारी नहीं देने पर बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग की है और घर पर चढ़कर गोली चलायी है। ये पूरा मामला CCTV में कैद हो गया है।

ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोली मोहल्ले की है, जहां पूर्व से कई घटनाओं में वांछित दो दबंगों में लंबे से चल रही अदावत में फिर से एक गोलीबारी हुई है। बताया जा रहा है कि शातिर टॉफी राय के घर पर दो बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलीबारी की गई है, जिसमें टॉफी राय के पिता अनिल राय ने 5 लाख रंगदारी के लिए गोलीबारी किए जाने को लेकर नामजद शिकायत ब्रह्मपुरा थाने में दर्ज करायी है।

आवेदन में कहा गया है कि 5 अगस्त की रात के करीब 2 बजे मैं कृष्णा टोली ब्रह्मस्थान मंदिर के पास था और उसी समय ब्लू कलर की यामहा आर-वन 5 बाइक से एक शशांक राज उर्फ जॉनसन मौर्या एक आदमी के साथ आया और बोला कि तीन दिन के अंदर 5 लाख रंगदारी मेरे घर पर पहुंचा दो, नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे और फिर इसके बाद चला गया।

जॉनसन भी ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ही कृष्णा टोली का रहने वाला है। इसके बाद 10-11 अगस्त की रात करीब 12:55 बजे जॉनसन फिर उसी मोटरसाइकिल पर एक अन्य युवक के साथ पहुंचा, उसके साथ दूसरी मोटरसाइकिल से आए दो लड़के मेरे घर के सामने उतरे और मुझ पर दो गोली चलाई। हालांकि, गोली मुझे नहीं लगी, जिसके बाद गालीगलौज और धमकी देते हुए चारों चांदनी चौक की तरफ भाग गए।

उन्होंने बताया कि जॉनसन कुख्यात है और करीब 15 दिन पहले ही जेल से निकला है। पूरी घटना मेरे घर में लगे CCTV में भी रिकॉर्ड हुआ है। वहीं, घटना को लेकर के सिटी एसपी मुजफ्फरपुर अवधेश दीक्षित ने कहा कि दो गुटों में पूर्व से अदावत है। वर्चस्व कायम करने को लेकर एक गुट द्वारा दूसरे के घर पर फायरिंग की है।

घटना में CCTV फुटेज को भी अनिल राय ने ब्रह्मपुरा पुलिस को सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों ही आपराधिक तत्व के लोग हैं, रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।