राजभवन गेट पर डटे विधायक : झारखंड में राजभवन में सिर्फ हेमंत सोरेन को मिली इंट्री, गेट के बाहर बैठे सतारूढ़ दल के विधायक
Desk: झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम काफी तेजी से बदल रही है। ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन को लेकर राजभवन के अंदर चल गई है। जबकि विधायकों को इंट्री नहीं करने दिया गया है। बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। साथ ही ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को हिरासत में ले लिया है।
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि विधायकों को अगर राजभवन के अंदर नहीं बुलाया गया तो हमलोग 24 घंटे गेट के बाहर ही डटे रहेंगे। दरअसल गठबंधन विधायक दल का नेता चंपई सोरेन को चुना गया है। सतारूढ़ दल के नेताओं की माने तो विधायकों का समर्थन पत्र तैयार है, आज ही चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाए।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। थोड़ी देर पहले उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा। साथ ही चंपई सोरेन समर्थन में सतारूढ़ दल के विधायकों ने राज्यपाल को सरकार बनाने का पत्र सौंपा है।
बता दें कि रांची सीएम आवास पर हेमंत सोरेन से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की। इसके बाद वो इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे। बता दें कि रांची में राजभवन,सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के100मीटर दायरे में सीआरपीसी की धारा144लागू कर दी गई है। जिससे भीड़ नहीं जुट सके।