तीर्थाटन : शादी की सालगिरह पर तेजस्वी-राजश्री पूरे परिवार के साथ बालाजी दर्शन के लिए निकले...
Edited By:
|
Updated :08 Dec, 2023, 12:54 PM(IST)
patna:-बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के शादी के दूसरी सालगिरह पर पूरा परिवार बालाजी मंदिर का दर्शन करने वाला हैं.इस दर्शन के लिए आज ही लालू परिवार बालाजी पटना से रवाना हो गये हैं.9 दिसंबर को तेजस्वी यादव के शादी की दूसरी सालगरिह है और इस अवसर पर परिवार क सभी सदस्य मंदिर दर्शन करेंगे.
बता दें कि बालाजी दर्शन के लिए तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री के साथ ही उनकी बेटी कात्यायनी,लालू यादव,राबड़ी देवी और तेजप्रताप भी इस यात्रा में शामिल हैं.लालू परिवार के बालाजी के लिए दर्शन करने के लिए पटना से निकलने के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी के नेता राबड़ी आवास और एयरपोर्ट पर मिलने पहुंचे थे.