BIHAR NEWS : खेसारी लाल के चुनाव लड़ने पर कहा राजनीति में आए मगर सेवा भावना कैसे होगी यह भी उन्हें सोचना चाहिए- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
Edited By:
|
Updated :17 Oct, 2025, 10:54 AM(IST)


पटना:-बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन में अभी तक सीट समझौते की घोषणा नहीं होने पर कहा जहां आपस में दिल नहीं मिले हो फायदे के लिए गठबंधन हो वहां पर महागठबंधन जैसा विवाद होता है। आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन है एनडीए गठबंधन के नेताओं के नॉमिनेशन में जाऊंगा। पीके चुनाव में बड़े-बड़े दावे कर रहे थे चुनाव से भाग गए।
भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल के चुनाव लड़ने पर कहा राजनीति में आए मगर सेवा भावना कैसे होगी यह भी उन्हें सोचना चाहिए। एनडीए की लहर है इस लहर में सफलता मिलेगी या नहीं मुझे डाउट है। एनडीए का जो भी विरोध कर रहा है वह बिहार का विरोध कर रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के विषय पर नेतृत्व का मतलब वही है जो अमित शाह कह रहे हैं।
पटनासेअंकित कुमार की रिपोर्ट