BIHAR ELECTION 2025 : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भाजपा विधायक कुंदन कुमार के नामांकन में पहुंचे बेगूसराय, किया रोड शो

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में भाजपा विधायक कुंदन कुमार के नामांकन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे. नामांकन में जाने के दौरान शहर के हर हर महादेव चौक से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और विधायक कुंदन कुमार रोड शो करते एसडीओ ऑफिस की तरफ निकले.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हेलीकॉप्टर से उलाव हवाई अड्डा पहुंचे जहां से वो बाय रोड हर हर महादेव चौक पहुंचे. यहां से वो रोड शो की शुरुआत की. नामांकन के लिए रोड शो में सैकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे और हर हर महादेव चौक से खुली जीप में मुख्यमंत्री के साथ गिरिराज सिंह और विधायक रोड शो करते कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते निकले. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से फूल वर्षा कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया. बेगूसराय विधानसभा से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार विधायक कुंदन कुमार आज दूसरी बार नामांकन करेंगे. बेगूसराय में प्रथम चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन है.