JHARKHAND NEWS : जेईई मेन पहले चरण की परीक्षा में ओम कुमार ने हासिल किया 99.85 प्रतिशत स्कोर, परिवार का नाम रोशन

Edited By:  |
Om Kumar achieved 99.85 percent score in JEE Main first phase exam, bringing glory to his family. Om Kumar achieved 99.85 percent score in JEE Main first phase exam, bringing glory to his family.

बोकारो : जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा में बोकारो के छात्र ओम कुमार ने 99.85 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर न सिर्फ बोकारो, बल्कि अपने परिवार का नाम रोशन किया है। ओम कुमार ने बोकारो में पहले स्थान पर रहते हुए यह शानदार सफलता प्राप्त की है।

ओम कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहनों और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि यह सफलता उन्होंने 4 से 5 घंटे की नियमित पढ़ाई से हासिल की है। ओम ने अपने आगे के लक्ष्यों के बारे में भी बताया और कहा कि वह जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए अपने शिक्षकों के साथ बेहतर समन्वय बना कर और अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं।

भविष्य में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने की इच्छा
ओम कुमार ने अपने भविष्य के बारे में बताया कि वह सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, और अपने प्रयासों से इस क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना चाहते हैं। ओम के पिता राकेश प्रसाद, जो पेशे से शिक्षक हैं, ने बेटे की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को उनके लक्ष्य के अनुसार प्रोत्साहित करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर बच्चे गलत रास्ते पर जा रहे हों तो उन्हें सुधारने का प्रयास करना चाहिए।

मां ने मेहनत और लगन को बताया सफलता का कारण
ओम की मां ने बताया कि उनका बेटा जितनी मेहनत करता था, उतनी ही लगन से करता था, और यही कारण है कि उसने यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि ओम समाज की बेहतरी के लिए काम करे और आगे बढ़े।"

ओम कुमार फिलहाल बोकारो पब्लिक स्कूल में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, और उनकी सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे शहर को गर्व महसूस कराया है।