OBC एकता मंच ने की राज्यपाल से मुलाकात : झारखंड में जातीय जनगणना समेत 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा
रांची : राज्य में जातीय जनगणना सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय सचिव ओबीसी एकता मंच ने झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी. प्रसाद) के निर्देशानुसार केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में राज्यभवन रांची में महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा है. इसमें राज्य में जातीय जनगणना यथाशीघ्र कराने तथा झारखंड प्रदेश के बेरोजगार युवा व युवतियों को रोजगार दिलाने सहित प्रदेश भर में सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर यथाशीघ्र बहाली कराने सहित अन्य मांगें शामिल है.
महामहिम राज्यपाल से मिलने के बाद गोरखनाथ चौधरी ने मीडिया को बताया कि झारखंड प्रदेश में ओबीसी एकता अधिकार मंच के द्वारा झारखंड प्रदेश के पलामू एवं छोटानागपुर प्रमंडल सहित पूरे प्रदेश में रथ यात्रा के माध्यम से सरकार के अन्य के खिलाफ न्याय रथ चला कर ओबीसी परिवार को राजनीतिक एवं शैक्षिक रूप से जागरूक करने का काम किया गया है. मेरी मांग जायज है. गरीब, दलित व पिछड़ा समाज का मांग है. लेकिन झारखंड सरकार निकम्मी सरकार है. एक भी पिछड़ा समाज की बात सुनने को तैयार नहीं है. हम लोगों ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों को मेमोरेंडम देकर विधानसभा के अंदर ओबीसी परिवार के आवाज तथा आरक्षण की मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का आग्रह किया था. लेकिन एक भी विधायक विधानसभा के अंदर बोलने का काम नहीं किया. नहीं सरकार मेरी बात को सुनी. अब हम सभी का सरकार से विश्वास उठ चुका है. इसलिए आज महामहिम राज्यपाल महोदय से लगभग 30 मिनट तक सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. महामहिम राज्यपाल महोदय ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी जो मांग है, झारखंड राज्य के लिए जायज है. हमसे जितना बनेगा मैं यथाशीघ्र करने का काम करूंगा. मैं राज्यपाल को धन्यवाद देना चाहता हूं कि ओबीसी परिवार की बातों को गंभीरता से लिया है. पूरे प्रदेश के ओबीसी परिवार की ओर से महामहिम राज्यपाल जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.