दबोचा गया 50 हजार का इनामी कुख्यात : चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अमित झा हत्याकांड का है मुख्य आरोपी, पुलिस के लिए बन गया था सिरदर्द

Edited By:  |
Reported By:
Notorious Dilip Mandal, carrying a reward of Rs 50,000, was caught Notorious Dilip Mandal, carrying a reward of Rs 50,000, was caught

BHAGALPUR :भागलपुर जिले के सुल्तानगंज, बाथ और मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र का कुख्यात और 50 हजार का इनामी अपराधी दिलीप मंडल को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. दिलीप मंडल सुल्तानगंज के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अमित झा हत्याकांड में आरोपी है.

दबोचा गया 50 हजार का इनामी कुख्यात

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि 50 का इनामी अपराधी दिलीप मंडल को बाथ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. दिलीप मंडल ने 2022 में अमित झा की हत्या कर सुर्खियों में आया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अगस्त 2023 में वह जमानत पर जेल से बाहर आया. अमित झा की हत्या में कोर्ट ने फरवरी 2024 में उसे दोषी करार दिया था, जिसके बाद वह फरार हो गया था.

चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अमित झा हत्याकांड में है मुख्य आरोपी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी दिलीप मंडल बाथ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव स्थित अपने घर आया है. इसके बाद पुलिस पहुंची और उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी आनंद कुमार ने इसकी पुष्टि भी की है. एसपी ने बताया कि टॉप 10 की सूची में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में दो हत्या, दो डकैती, आर्म्स एक्ट के अलावा एक अन्य कांड के अभियुक्त दिलीप मंडल की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी डॉ. के. रामदास की निगरानी में एसटीएफ, एसओजी और बाथ थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

घर से किया गया गिरफ्तार

टीम ने दिलीप मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसके पास से बाइक और एक मोबाइल बरामद किए गए हैं. छापेमारी टीम में बाथ थाना अध्यक्ष केके झा, एसआई संतोष सिंह, एएसआई जयपाल राय, रजनीश कुमार, पंकज कुमार, मनीष पंडित लोग शामिल थे.