नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न : 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बिहार के मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ा

Edited By:  |
nitish cabinet ki baithak sampanna nitish cabinet ki baithak sampanna

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही कैबिनेट की बैठक में कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे.

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. सरकार ने कृषि,नगर विकास एवं आवास,मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग,सामान्य प्रशासन विभाग , शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,वित्त विभाग,खान एवं भूतत्व विभाग,मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग और उद्योग विभाग के 27 प्रस्तावों पर अपनी मंजूरी दे दी है.

बिहार कैबिनेट की बैठक में राज्यमंत्री और उपमंत्री के लिए अनुमान्य वेतन एवं भत्तों में संशोधन किया गया है.

वेतन50,000से बढ़कर65000किए गए हैं.

क्षेत्रीय भत्ता55,000से बढ़कर70,000किए गए हैं.

दैनिक भत्ता3000से बढ़कर3500किए गए हैं.

राज्य मंत्री का आतिथ्य भत्ता24000से बढ़कर29500किये गये हैं.

तथा उप मंत्री का आतिथ्य भत्ता23,500से बढ़कर29000किए गए हैं.

सरकारी कर्तव्य के लिए अनुमान्य यात्रा भत्ता ₹15 प्रति किलोमीटर के स्थान पर ₹25 प्रति किलोमीटर किया गया है.