नीतीश कैबिनेट की बैठक ख़त्म : कुल 45 एजेंडे पर लगी मुहर,कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

Edited By:  |
nitish cabinet ki baithak me 45 ajendon par lagi muhar nitish cabinet ki baithak me 45 ajendon par lagi muhar

पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की चल रही मीटिंग अब ख़त्म हो गई है। इस बैठक में कुल 45 एजेंडों पर मुहर लगी है। मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में इस बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में डिप्टी सीएम समेत अधिकांश मंत्री शामिल रहे।


पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था के तहत पूर्व से उच्च माध्यमिक शिक्षक के 18830 सृजित एवं रिक्त पद, हाई स्कूल के 18880 पद, साथ ही वर्ग 6 से 8 तक के 31922 पद को प्रत्यर्पित कर दिया गया है। साथ ही वर्ग 11 से 12 तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन विद्यालय अध्यापक के 18830 पद, 9 से 10 तक के कक्षा के लिए भी 18880 पद एवं कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई के लिए 31982 पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज के मानदेय 11000 प्रति माह से बढ़कर ₹22000 किया गया है। साथ ही ईपीएफ के लिए अनिवार्य अंशदान की वृद्धि के साथ ही 1 जुलाई से हर साल 5% की वार्षिक वृद्धि की स्वीकृति दी गई है।


कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए-