नीतीश कैबिनेट की बैठक में 69 एजेंडों पर लगी मुहर : ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों के परिजनों को 50 लाख देगी राज्य सरकार

Edited By:  |
nitish cabinet ki baithak mai 69 ajendon per lagi muhar nitish cabinet ki baithak mai 69 ajendon per lagi muhar

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शुक्रवार को हुई बैठक में कुल 69 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

बैठक में गया शहर का नाम बदलने पर स्वीकृति हुई है.

गया शहर अब गया जी के नाम से जाना जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर में शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

1/1/2025से da hikeलागू होगा.

बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी बनाई जाएगी.

जीविका का अलग से कोऑपरेटिव बैंक

अब इस बैंक से जीविका दीदी को कर्ज मिलेगा.

वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के तहत सिंचाई परियोजना को मंजूरी