नीतीश कैबिनेट की बैठक में 36 प्रस्तावों पर मुहर : मिड डे मील रसोइया,रात्रि प्रहरी एवं शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों का बढ़ा मानदेय

Edited By:  |
nitish cabinet ki baithak mai 36 prastavon per muhar nitish cabinet ki baithak mai 36 prastavon per muhar

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

बिहार कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बिहार के लगभग सभी मंत्री उपस्थित थे. नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 36 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार कैबिनेट की बैठक में मिड डे मील रसोइया,रात्रि प्रहरी,शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई है.

मुख्यमंत्री ने हाल ही में 2 लाख 30 हजार से अधिक रसोइयों का मानदेय बढ़ाये जाने का ऐलान किया था. कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अब उन्हें 1650 रुपये की बजाए 3300 रुपये मानदेय मिलेगा. इसी तरह फिजिकल टीचर का मानदेय 8 हजार रुपये से बढ़ाकर 16 हजार किया गया है. औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा अंचल में उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर 284 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई है. कृषि विभाग में 712 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना के लिए 94 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई है. बिहार परिवहन क्षेत्रीय आशुलिपिक संवर्ग ( भर्ती एवं प्रोन्नति) नियमावली 2025 के गठन को मंजूरी प्रदान की गई है. इसके अलावा बिहार शहरी आयोजना स्कीन नियमावली 2026 की स्वीकृति दी गई है. माध्यमिक तता उच्च विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी के मानदेय में बढ़ोतरी को बिहार कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है. बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) (संशोधन) नियमावली 2025 को भी स्वीकृति प्रदान की गई है.

राजीव रंजन की रिपोर्ट--