निरसा में ज्वेलरी स्टोर्स में चोरी : अज्ञात चोरों ने लाखों के आभूषण पर किया हाथ साफ, छानबीन में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
nirsa mai jwelri stors mai chori nirsa mai jwelri stors mai chori

निरसा:बड़ी खबर धनबाद से है जहांनिरसा थाना क्षेत्र के मुगमा मोड़ के पास रामेश्वर ज्वेलर्स में शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब 3 लाख का सामान लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा मोड़ के समीप रामेश्वर ज्वेलर्स से बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ लगभग₹300000की सामग्री चोरी कर ली है. घटना के बारे में दुकानदार रामेश्वर ठाकुर को उस वक्त पता चला जब पंचायत के पूर्व मुखिया विमल रवानी ने उसे बताया कि दुकान का शटर खुला हुआ है. सूचना मिलते ही वे भाई के साथ दुकान पहुंचे,तो देखा कि शटर में ताला लगा हुआ है. परंतु आधा शटर उठा हुआ है और काउंटर बाहर है. दुकान के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. गोदरेज अलमीरा टूटा हुआ था और पूरी सामग्री इधर-उधर बिखरा हुआ था. वहीं उसमें रखा लगभग ढाई किलो चांदी एवं10से12ग्राम सोने की सामग्री चोरी कर ली गई है. घटना की सूचना पर निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की और दुकानदार से लिखित शिकायत देने को कहा. दुकानदार रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि उन्हें सुबह6बजे पता चला कि दुकान में चोरी हुई है. मुगमा मोड में कोई भी ज्वेलर्स दुकान में यह पहली चोरी है.