निरसा में 34 लाख कैश बरामद : पुलिस ने पश्चिम बंगाल से हजारीबाग जा रही वाहन की जांच के दौरान की कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
nirsa mai 34 lakh se adhik cash baramad  nirsa mai 34 lakh se adhik cash baramad

निरसा :आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में अंतरराज्यीय सीमा स्थित धनबाद के मैथन चेकपोस्ट पर एक वाहन से पुलिस ने 34 लाख 74 हजार 9 सौ रुपये कैश जब्तकिया है.

जिला प्रशासन द्वारा वाहन जांच अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. खास कर इंटर स्टेट बॉर्डर पर पुलिस वाहन चेकिंग को लेकर सख्ती बरत रही है. शुक्रवार को इसी क्रम में झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर धनबाद के मैथन क्षेत्र में पुलिस ने मैथन ओपी में पुलिस ने कार में सवार दो लोगों से पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी. इसी दौरान कार सीमा से गुजर रही थी. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 34 लाख, 74 हजार 9 सौ रुपये मिला. वाहन जांच के दौरान बजाज कंपनी के आयरन के डब्बे से कैश मिला है. पुलिस ने बताया कि झारखंड के हजारीबाग कैश ले जाया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों कार सवार को मैथन ओपी लाया और इनसे जानकारी ले रही है.


Copy