निगरानी के हत्थे चढ़ा एक और भ्रष्टाचारी : चाय की चुस्की लेकर गिन रहा था रिश्वत के रूपये, अधिकारियों ने बिजली कर्मी को दबोचा

Edited By:  |
nigrani ke hatthe chadha bijli vibhag ka clerk nigrani ke hatthe chadha bijli vibhag ka clerk

हाजीपुर : खबर है हाजीपुर से जहां निगरानी की टीम ने बिजली विभाग के भ्रष्ट कर्मी को रिश्वत लेते समय ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिल रही है कि आरोपी हाजीपुर के बिजली ऑफिस में क्लर्क के रूप में तैनात था। निगरानी के अधिकारीयों ने आरोपी के पास से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली है।

मामला हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र का है जहां कोनहारा घाट रोड से पटना से आई निगरानी की टीम ने 30 हजार रुपए घूस लेते बिजली विभाग के क्लर्क को गिरफ्तार किया है। कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए घूस की रकम की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत पटना निगरानी विभाग को किया गया था। इसके बाद पहले निगरानी विभाग मामले की जांच पड़ताल की उसके बाद दो गाड़ियों से 10 सदस्य सुबह हाजीपुर पहुंची थी।

वहीँ बताया जा रहा है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान भ्रष्टाचारी ने अधिकारीयों से भी बदसलूकी की। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जिला के सर्किट हाउस में ले जाया गया। आरोपी का नाम जय कुमार बताया जा रहा है।

ऋषव की रिपोर्ट