BIHAR NEWS : कटिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई, सेमापुर के सुखासन में मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
NIA takes big action in Katihar, commotion in Sukhasan of Semapur NIA takes big action in Katihar, commotion in Sukhasan of Semapur

बिहार:- देशभर में चल रही एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी की गूंज अब कटिहार तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में एनआईए की टीम ने अचानक दबिश दी। आधिकारिक तौर पर अभी तक एजेंसी ने कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन गांव में हालात पूरी तरह गर्माया हुआ हैं।


स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सुखासन के रहने वाले इकबाल को एनआईए की टीम ने उनके ही घर से हिरासत में लिया है। यहीं नहीं एजेंसी ने इकबाल के घरवालों को एक लिखित नोटिस भी थमाया है। इस बात की पुष्टि उनके भाई वसिक, जोCSP संचालक हैं, ने की है। उन्होंने साफ कहा कि टीम सर्च वारंट के आधार पर घर में छापेमारी कर रही थी और उसके बाद इकबाल को अपने साथ ले गई। गांव वालों का कहना है कि सिर्फ इकबाल ही नहीं, बल्कि करीब आधा दर्जन घरों में छापेमारी अब भी जारी है। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरा इलाका दहशत में है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। एनआईए की इस छापेमारी के पीछे की असली वजह क्या है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।