लातेहार के तेतरिया कोलियरी में आगजनी मामला : NIA ने रांची लातेहार और चतरा मे मारा रेड

Edited By:  |
NIA NE JHARKHAND KE RANCHI,CHTRA AUR LATEHAR ME MARA RAID NIA NE JHARKHAND KE RANCHI,CHTRA AUR LATEHAR ME MARA RAID

RANCHI:- लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में 18 दिसंबर 2020 को हुई आगजनी व गोलीबारी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने कई जगह छापामारी की है।NIA की टीम ने आगजनी और गोलीबारी के चार आरोपी के रांची, लातेहार व चतरा में कुल 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी गैंगस्टर सुजीत सिन्हा, अमन साहू गैंग से जुड़े सभी आरोपितों, संदिग्धों के विरुद्ध की गई है। इस छापेमारी में मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज व डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं।

गौरतलब है कि 18 दिसंबर 2020 को लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी व गोलीबारी की घटना हुई थी।इस घटना में अपराधियों ने पांच गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था,जिसमें चार आम नागरिक जख्मी हुए थे। घटना में शामिल कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के लड़के शामिल थे। इस घटना की जांच को टेक ओवर करते हुए NIA ने 4 मार्च 2021 को केस दर्ज किया था। इस केस में एनआइए ने पांच अगस्त 2021 को 17 आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था।इस मामले में NIA ने दोनो गैगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साहू उर्फ अमन साव पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं पर उनके कई सहयोगी अभी भी फरार हैं।


Copy