NH-106 बना पगडंडी ! : जर्जर सड़क से रोज हो रही दुर्घटनाएं, कदम- कदम पर है खतरा
Edited By:
|
Updated :12 Oct, 2022, 02:23 PM(IST)
Reported By:
सुपौल : खबर है सुपौल से जहां NH-106 की हालत इन दिनों इतनी जर्जर है कि आये दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। दरअसल यह NH वर्षों से निर्माणाधीन है। जिस कारण इस पर चलना खतरे से खाली नहीं।
मामला सुपौल के पिपरा प्रखंड स्थित कमलपुर गांव का है जहां से गुजरने वाली NH-106 की हालत जर्जर होने के कारण इसपर चलना खतरों से खाली नहीं है। ज्यादातर वाहन इस NH पर पगडंडी का सहारा लेकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। दरअसल NH-106 कई वर्षों से निर्माणाधीन है। वहीँ दूसरी ओर पुरानी सड़क मरम्मत के अभाव में जीर्ण शीर्ण और जर्जर हो गया है। जिसपर चलना खतरे से खाली नहीं है। लिहाजा लोग काफी अक्रोशित है।
अब देखना यह है कि सरकार यहां के लोगों की सुध कब लेती है और लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानियों से कब तलक मुक्ति मिलती है।