BIHAR NEWS : नवरात्रि के पहले दिन से देश में GST की नई दरें लागू,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंत्री नितिन नवीन ने दिया धन्यवाद

Edited By:  |
New GST rates come into effect from the first day of Navratri; Minister Nitin Naveen thanks Prime Minister Narendra Modi New GST rates come into effect from the first day of Navratri; Minister Nitin Naveen thanks Prime Minister Narendra Modi

पटना:- आज नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश मेंजीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की नई दरें लागू हो रही हैं। अब जी॰एस॰टी॰ के दो मुख्य स्लैब5प्रतिशत और18प्रतिशत होंगे। जी॰एस॰टी॰ की दरों में सुधार के लिए पथ निर्माण मंत्री,नितिन नवीन ने बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।

आगे उन्होंने कहा की इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा। आम आदमी के लिए उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें अब सस्ती होंगी और जरूरत के सामान खरीदने के लिए उन्हें अब कम खर्च करना होगा। इस नई जी॰एस॰टी॰ दरों के लागू होने से देश का जी॰डी॰पी॰ बढ़ेगा और सभी वर्ग के लोगों, खासकर निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में जी॰एस॰टी॰ सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद एवं आभार।

पटनासेअंकित कुमार की रिपोर्ट