अजब-गजब : पुरुष शिक्षक भी होने लगे गर्भवती?, जमुई शिक्षा विभाग का नया कारनामा, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

Edited By:  |
Reported By:
 New feat of education department in Bihar  New feat of education department in Bihar

JAMUI : जमुई जिला के शिक्षा विभाग में नए-नए कारनामा होना आम बात हो गई है. शिक्षा विभाग लगातार अपने कारनामे को लेकर चर्चा में बना रहता है. इस बार शिक्षा विभाग ने एक शिक्षक को मेडिकल के लिए आवेदन पर मेटरनिटी लीव के नाम पर छुट्टी दे दी, जिसका आवेदन और ई-शिक्षाकोष पर बने अटेंडेंस का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शिक्षक ने मेडिकल लीव के लिए आवेदन दिया था, जिसको विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आगे विभाग को भेजा गया था लेकिन विभाग के ई शिक्षाकोष पोर्टल पर उस शिक्षक के अटेंडेंस में छुट्टी वाली जगह पर मेटरनिटी लीव के नाम से छुट्टी दे दी गई है।

मामला जमुई जिले के सोनो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढ़ोढ़री का है, जहां के शिक्षक मोहम्मद जहीर बीते 18 नवंबर को तबीयत खराब होने की बात कह कर मेडिकल लीव के लिए आवेदन दिए थे। आवेदन को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा आगे विभाग को भेज दिया गया था। इसके बाद शिक्षक मोहम्मद जहीर को छुट्टी भी मिल गई लेकिन हैरानी की बात यह है कि मोहम्मद जहीर ने मेडिकल लीव के लिए छुट्टी का आवेदन दिया था लेकिन शिक्षा विभाग ने मोहम्मद जहीर को मेडिकल लीव की जगह मेटरनिटी लीव दिया, जिसका लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शिक्षा विभाग के इस नए कारनामे पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, इस मामले में शिक्षक मोहम्मद जहीर ने बताया कि यह कैसे हो गया, मुझे पता नहीं। मैंने तो चिकित्सा अवकाश के लिए आवेदन दिया था। मातृत्व अवकाश महिलाओं को मिलता है। वहीं, इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शंकर रजक ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद जहीर ने चिकित्सीय अवकाश लिया था. टेक्निकल गलती की वजह से ई-शिक्षकोष पर मेटरनिटी लीव दिख रहा है.

आपको बताते चलें कि अभी हाल ही के दिनों में जमुई के सोनो प्रखंड के ही शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर फर्जी तरीके से अटेंडेंस बनाने का मामला सामने आया था, जिस पर विभाग में संज्ञान लेते हुए तीन शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया था।