नई दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर ख़त्म हुआ जाम : ट्रेनों ने पकड़ी रफ़्तार,बड़हिया स्टेशन में स्टॉपेज पर बनीं सहमति

Edited By:  |
Reported By:
new delhi- howrah railkhand par khatm hua jaam new delhi- howrah railkhand par khatm hua jaam

लखीसराय : बड़ी खबर है लखीसराय से जहां नई दिल्ली-हावड़ा रेलखंड को बाधित कर पिछले 33 घंटे से जारी आंदोलन अब ख़त्म हो गया है। दरअसल आंदोलनकारी 33 घंटे से बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर रेल यातायात को पूरी तरह बाधित कर रखा था।

कड़ी मशक्कत के बाद 15 दिनों के अंदर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की सहमति बनने पर आंदोलनकारियों ने आंदोलन को समाप्त किया। इस दौरान मौके पर रेलवे के कई बड़े अधिकारी आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने में जुटे थे। जिसके बाद रेल प्रशासन और लखीसराय जिला प्रशासन के लिखित सहमति पर आंदोलनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया।

बता दें कि ट्रेन ठहराव की मांग को बड़हिया स्टेशन पर 22 मई से आंदोलन की शुरुआत की गई थी। कोरोना काल के पहले जिस ट्रेन का ठहराव बड़हिया स्टेशन पर हुआ करता था, उन सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की गई थी। लगभग 33 घंटा से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन बड़हिया स्टेशन पर रूकी रही।


Copy