पति को लाखों का चूना लगाकर नई नवेली दुल्हन फरार : बीजेपी नेता को छोड़कर कर ली अब दूसरी शादी, ससुराल पहुंच पति ने जमकर किया बवाल

Edited By:  |
Reported By:
New bride absconds after defrauding her husband of lakhs New bride absconds after defrauding her husband of lakhs

KISHANGANJ :पति को लाखों का चूना लगाकर नई नवेली दुल्हन फरार हो गयी है। जी हां, किशनगंज में एक नई नवेली दुल्हन के लुटेरी निकल जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला उजागर होने के बात सभी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए हैं।

लाखों का चूना लगाकर नई नवेली दुल्हन फरार

मालूम हो कि नई नवेली दुल्हन ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राकेश गुप्ता को लाखों का चूना लगा दिया है और फरार हो गई। यही नहीं युवती ने बंगाल में दूसरे युवक से शादी भी कर ली। घटना की जानकारी युवती के पूर्व पति राकेश गुप्ता को हुई तो पीड़ित युवक ने अपने ससुराल पहुंच कर जमकर हंगामा किया।

पहुंचकर पति ने जमकर किया बवाल

हंगामा देख कर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के धर्मगंज निवासी राकेश गुप्ता ने बीते दिनों शहर के गंगा बाबू चौक निवासी युवती इशिका से कोर्ट में विवाह किया था। पीड़ित राकेश गुप्ता ने बताया कि उसने कोर्ट और फिर मंदिर में शादी की थी और उसके द्वारा धूमधाम से प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया था लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले अपनी बेटी को रात में उनके घर रुकने नहीं देते हैं।

बीजेपी नेता को छोड़कर अब कर ली दूसरी शादी

राकेश गुप्ता ने बताया कि ससुराल वालों को उसने जमीन के साथ-साथ लाखों रुपये दिए हैं। उसने बताया कि लगभग 30 से 35 लाख रुपये उससे ससुराल वालों ने लिए और अचानक से अपनी लड़की को गायब कर दिया। राकेश ने बताया कि इससे पहले भी बंगाल के कानकी के रहने वाले एक युवक को 9 महीने तक इन लोगों ने ठगने का काम किया है।

पीड़ित राकेश ने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए और इसके लिए टाउन थाना में उसके द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है। इधर, लड़की की मां का कहना है कि राकेश गुप्ता से लड़की की शादी नहीं बल्कि सगाई हुई थी। लड़की की मां का कहना है कि 6 दिसंबर को वो डॉक्टर को दिखाने सिलीगुड़ी गई थी और वहां से वापस आने के बाद घर में बेटी नहीं मिली।

लड़की की मां ने राकेश गुप्ता से रुपये लेने की बात से इनकार कर दिया है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर आरोपी दुल्हन की एक तस्वीर दूसरे लड़के के साथ तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो एक अन्य लड़के के साथ परिणय सूत्र में बंधी नजर आ रही है। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और समझा बुझाकर मामला शांत करवाया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई होगी। घटना के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है और हर चौक-चौराहे पर इस दुल्हन की चर्चा हो रही है।