NEET-पेपर लीक मामला : CBI ने धनबाद में छापेमारी कर एक शख्स को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
neet-paper leak mamla neet-paper leak mamla

धनबाद : नीट2024पेपर लीक मामले का लिंक अब झारखंड के हजारीबाग के बाद धनबाद से जुड़ गया है. इस मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार की रात धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग के बाद इसका तार जोड़ते हुए धनबाद पहुंची और धनबाद के तीन थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इसमें सरायढेला से अमन सिंह को गिरफ्तार किया है. अमन सिंह बीसीसीएल कर्मी का पुत्र बताया जाता है. बैंकमोड़ व गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी टीम ने दबिश दी है. अमन सिंह सह साजिशकर्ता के साथी बंटी इस मामले में सीबीआई को देख फरार हो गया. बंटी की एसयूवी गाड़ी जब्त कर लिया गया है. अमन सिंह

हजारीबाग के रहने वाले अमन के साथ बैंकमोड़ के एक बड़े इलेक्ट्रिकल कारोबारी के यहां भी दबिश दी. सीबीआई इस मामले में एक चिकित्सक के बेटे की संदिग्ध भूमिका को भी पता लगा रही है. नीट की परीक्षा धनबाद के आठ सेंटरों पर हुई थी. सीबीआई ने छानबीन के सिलसिले में ये सातवीं गिरफ्तारी की है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--