Bihar Politics : लालू यादव के जमीन पर बोले नीरज कुमार - लालू की जमीन को अधिग्रण कर अनाथालय और विधवा आश्रम बनाये जायेंगे

Edited By:  |
Biahr Politics : Neeraj Kumar reaction on Lalu Prasad Yadav Land of 486 crore. Biahr Politics : Neeraj Kumar reaction on Lalu Prasad Yadav Land of 486 crore.

नालंदा : जदयू के पूर्व मंत्री सह प्रवक्ता नीरज कुमार ने नालंदा के जिला मुख्यालय बिहराशरीफ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है. नीरज कुमार ने कहा 2024 के चुनाव परिणाम आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव द्वारा नौकरी के नाम पर अर्जित की गई संपत्ति को अधिग्रहित कर अनाथालय ,विधवा आश्रम खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के नाम पर सिर्फ पटना में 43 बिगहा 12 कट्ठा जमीन है 486 करोड़ की संपत्ति कहां से आई. लालू प्रसाद कहते हैं आरक्षण पर खतरा है उसी संविधान ने आपको सजायाफ्ता बनाया तेजस्वी यादव को 420 का आरोपी बनाया। उन्होंने कहा नालंदा से माले को उम्मीदवार बनाया गया है इसी माले के कार्यकर्ताओं की लालू जी राज्य में हत्या हुई थी और आज उसी लालू जी के साथ माले है.