फिर सामने आई बिजली विभाग की करतूत : शहीद क्रांतिकारियों को भेज दिया नोटिस, अब मुंह छिपाते फिर रहे अधिकारी

Edited By:  |
NBPDCL ki kartoot shaheedo ke nam bheja notice NBPDCL ki kartoot shaheedo ke nam bheja notice

मुज़फ्फरपुर : आये दिन बिजली विभाग की एक से एक करतूत सामने आती रहती है। जी हां मामला ही कुछ ऐसा है जिसे जान आप भी हैरान रह जायेंगे। ताजा मामला सामने आया है बिहार के मुजफ्फरपुर से जहां विभाग एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। इस दफा बिजली विभाग ने दो शहीद क्रांतिकारियों के नाम बकाया राशि जमा करने का नोटिस चिपका दिया है। साथ ही यह भी कहा कि राशि एक सप्ताह के अंदर जमा करें अन्यथा बत्ती गुल हो जाएगी।


मामला मुज़फ्फरपुर जिले का है जहां बिजली विभाग ने शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल चंद्र चाकी को नोटिस भेज कर उनसे यह कहा है की एक सप्ताह के अंदर आप बिजली बिल जमा करें अन्यथा आपकी बिजली काट दी जायेगी। यह नोटिस शहीद खुदीराम बोस मार्ग स्थल पर चिपकाया गया है। दरअसल नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का बिजली लगा है स्मारक की देखभाल करने वाली एजेंसी काफी दिनों से बिजली बिल नहीं जमा कर रही थी। नतीजा बिल बढ़कर 1 लाख 36 हजार 943 रुपए हो गया।

बकाया बढ़ा तो बिजली विभाग ने शहीद खुदीराम बोस को नोटिस भेज कर उनसे यह कहा है की एक सप्ताह के अंदर आप बिजली बिल जमा करें अन्यथा आपकी बिजली काट दी जायेगी। बता दें कि इस स्मारक स्थल पर जिला प्रशासन के ओर से हर साल आला अधिकारी माल्यार्पण करते हैं। वहीँ जब मामले को लेकर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बात की गई तो उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात की है।

चंदन चौधरी की रिपोर्ट