नक्सलियों ने किया ईंट भट्ठा पर हमला : मैक्लुस्कीगंज में फायरिंग कर 2 मजदूरों को किया घायल, रिम्स रेफर
रांची : बड़ी खबर रांची से जहां खलारी कोयलांचल क्षेत्र के मैक्लुस्कीगंज में बीती रात नक्सलियों ने चिमनी भट्ठा पर हमला करते हुए चार पांच रांउड फायरिंग की. नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर ठेकेदार, ईंट व्यवसायियों, कोयला का गोरख धंधा करने वाले एवं पुलिस को सूचना देने वाले को चेतावनी भी दी है. साथ ही जल, जंगल और ज़मीन की नुकसान पहुंचाने वाले को भी चेतावनी दी है. घटना में गोली लगने से दो मजदूर घायल हो गये. दोनों को पैर में गोली लगी है . घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस छानबीन में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लपरा पचायट के जभिया गांव के पास राजन साहु के चिमनी भट्ठा पर बुधवार की रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा गोली बारी की गई. घटना में दो मजदूर घायल हो गए. दोनों घायल मजदूर को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. दोनों को पैर में गोली लगी है. वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चा भी छोड़ा है. पुलिस को कुछ बताने से मना किया गया है. नक्सली का नेतृत्व एक वर्दीधारी कर रहा था. रात में ही सभी नक्सली लातेहार जिला के चंदवा थाना जंगल की ओर चले गए. घायल की पहचान मांडर निवासी राजकुमार और लातेहर निवासी सोमरा उरांव के रूप में की गई है. नक्सलियों के द्वारा की गई इस घटना के बाद मैक्लुस्कीगंज के ईंटा भट्ठा संचालकों के बीच काफी दहशत का माहौल देखा जा रहा है. घटना के बाद से ईंट भट्ठा पर कामकाज ठप है.