नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम : चाईबासा-खूंटी सीमा पर 18 IED बरामद, किया गया डिफ्यूज
NEWS DESK : बड़ी खबर झारखंड से है जहां चाईबासा और खूंटी जिलों की सीमावर्ती पहाड़ी इलाकों में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के पास 3-3 किलोग्राम का 18 IED बम बरामद किया है. बम बरामदगी के बाद बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी बम को सुरक्षित रूप से विनिष्ट कर दिया गया.
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं द्वारा किए जा रहे विध्वंसक साजिश को चाईबासा पुलिस ने नाकाम कर दिया है. चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि माओवादी संगठन के उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के इरादे से पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिलों की सीमावर्ती पहाड़ियों में भारी मात्रा में विस्फोटक छुपा रखे हैं.
सूचना मिलते ही चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगलों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च अभियान के दौरान अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के पास घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में करीब 18 शक्तिशाली आईईडी बरामद किया जिनमें से हर एक का वजन लगभग 3-3 किलोग्राम था. बम निरोधक दस्ते की मदद से इन सभी विस्फोटकों को मौके पर ही सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया गया.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--