नक्सलियों के मंसूबे विफल : पुलिस ने तोपचांची इलाके में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किया बरामद

Edited By:  |
Reported By:
naxaliyo ke mansube viphal naxaliyo ke mansube viphal

धनबाद : इस वक्त की बड़ी खबर धनबाद से जहां तोपचांची थाना क्षेत्र के गणेशपुर के पास जंगली इलाकों में तालाटूंगरी पहाड़ी के पास सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री प्राप्त हुई है. विस्फोटक सामग्री में जिलेटिन के 45 डेटोनेटर इलेक्ट्रिक 4 और नन इलेक्ट्रिक 5 प्राप्त हुए हैं.

आज कमांडेंट अच्युतानंद 154वीं बटालियन के निर्देश पर सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के अगुवाई दलजीत सिंह भाटी कर रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बंकर में सभी विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी. विस्फोटक सामग्री में जिलेटिन के 45 डेटोनेटर इलेक्ट्रिक चार और नन इलेक्ट्रिक 5 प्राप्त हुए हैं. इतनी बड़ी विस्फोटक सामग्री किस मकसद से रखी गई थी यह कहना असंभव है. लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया गया है.

सर्च अभियान के दौरान संजीव कुमार सहायक कमांडेंट, वासुदेव निरीक्षक रतनलाल, तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, सिपाही केस राम मीणा, उप निरीक्षक गुरूमेल सिंह , एसआई अनिल विद्यार्थी तथा सी कंपनी के अन्य अधिकारी एवं जवान शामिल थे.


Copy