Bihar News : पटना में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 'सेवा पर्व' की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
पटना: बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में शुक्रवार को'सेवा पर्व'की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह'सेवा पर्व'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर,2025 तक मनाया जाएगा.
बैठक में उद्योग विभाग,पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग,स्वास्थ्य विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने विभागों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी.'सेवा पर्व'का शुभारंभ 17 सितंबर,25 को आईजीआईएमएस (IGIMS)में होगा.
पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत पूरे भारत में 75 स्थानों को चिह्नित कर वृक्षारोपण किया जाएगा.
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा वार्ड स्तर पर "जल चौपाल" का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्देश्य पेयजल संरक्षण,पानी के विवेकपूर्ण उपयोग और'हर घर नल का जल'योजना के बारे में जागरूकता फैलाना है.
विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे,जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में आम जनता के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध होगी.
ग्रामीण विकास और शहरी विकास एवं आवास विभाग गाँवों और शहरों में गंदी जगहों को चिह्नित कर उन्हें साफ करने के लिए विशेष अभियान चलायेंगे. कुछ स्थानों पर "स्वच्छता की रंगोली" बनाकर भी जागरूकता फैलाई जाएगी.
इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई. मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को इस महत्वपूर्ण पर्व को जन भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न करने कानिर्देशदिया.
पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--