नक्सलियों को DGP अनुराग गुप्ता की चेतावनी : जान प्यारी है नक्सलियों तो सरेंडर करो

Edited By:  |
naxalilyo ko dgp anurag gupta ki chetawni naxalilyo ko dgp anurag gupta ki chetawni

रांची:छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में भी नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन देखने को मिला है. बोकारो जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों के खिलाफ ये सफलता बोकारो के लुगुबुरु में मिली है. मामले को लेकर डीजीपी ने दो टूक कहा है कि जो नक्सली अब भी हथियार उठाई हुए है वो मुख्य धारा में शामिल हों या फिर पुलिस की कार्रवाई में मरने को तैयार रहें.

सुरक्षाबलों ने माओवादियों के गढ़ में घुसकर 8 माओवादियों को मार गिराया है. वहीं मौके से 04 इंसास,प1 एसएलआर और प1 रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है. मामले की जानकारी देते हुए राज्य के डीजीपी ने बताया कि सोमवार साढ़े 5 बजे पहली फायरिंग शुरू हुई. इसके बाद नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. इस ऑपरेशन मेंCrpfकी कोबरा ने सभी नक्सलियों को मार गिराया है. सर्च अभियान के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ,कोबरा,जिला पुलिस और जगुआर की टीम मौजूद थी.

मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया कि नक्सलियों की पुख्ता सूचना पुलिस को थी और उसी वजह से पिन प्वाइंट इंटेलिजेंस पर ये पूरी कार्रवाई की गई. वहीं उन्होंने बताया कि नक्सलियों की पूरी जानकारी है और इस मुठभेड़ के जरिए एक संदेश भी है कि जो भी नक्सली हथियार उठाए हुए हैं वो हथियार डाल दें वरना मार गिराए जाएंगे.

बता दें कि इस मुठभेड़ के प्रयाग उर्फ विवेक जो टुंडी धनबाद का रहनेवाला था और 01 करोड़ का इनामी था उसे भी मार गिराया गया है.

अरविंद यादव बिहार जमुई का रहनवाला था जो पारसनाथ और लुगू इलाके में ही रहता था. नक्सलियों को मार गिराया गया है. इस पर बिहार सरकार पर 3 लाख का इनाम था. हालांकि झारखंड सरकार से 25 लाख का इनाम की घोषणा होनी थी लेकिन अब तक नहीं हुई. वहीं इसके साथ ही साहेब राम मांझी पर 10 लाख का इनाम है.

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है न सिर्फ सारंडा बल्कि कहें तो झारखंड के अन्य जिलों में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी आई है.

इसी फेहरिस्त के जनवरी 2025 में बोकारो जिले में 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है.

इसमें एरिया कमांडर शांति देवी और मनोज टुडू को 21 जनवरी को बोकारो जिले में मार गिराया गया.

वहीं रीजनल कमिटी मेंबर रणविजय महतो उर्फ रंजन को बोकारो जिले से 21 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. ये 15 लाख का इनामी नक्सली था.

वहीं 29 जनवरी को भी चाईबासा जिले में जोनल कमांडर विनय गंझू उर्फ संजय गंझू और एरिया कमांडर हेमंती मांझी को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया.

इसके साथ हीTPCके एरिया कमांडर सुनील मुंडा उर्फ भरत को रांची पुलिस ने 11 जनवरी को गिरफ्तार किया.

पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव को 14 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. ये दो लाख का इनामी है.

हालांकि इस वर्ष नक्सलियों के साथ हुई चाईबास के सारंडा में हुई 3 मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भी नुकसान उठाना पड़ा है.

सीआरपीएफ के 2 जवान और झारखंड जगुआर के 01 जवान आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए हैं.

बहरहाल झारखंड में नक्सलियों को बरसात से पूर्व खात्मे की रणनीति है. अब देखना होगा कि धरातल पर ये सब कब तक नजर आएगा.