CRIME NEWS : नवादा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा अपराध टला, अवैध हथियारों के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार


नवादा:-नवादा पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर एक बड़ी आपराधिक घटना को होने से रोक दिया। नारदीगंज थाना क्षेत्र के दक्षिणी बुच्ची गाँव में सक्रिय अपराधियों के गिरोह को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध हथियार और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय नवादा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10सितंबर को नारदीगंज थाना को सूचना मिली कि दक्षिणी बुच्ची में कुछ अपराधी गिरोह बनाकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर दी। छापेमारी में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक देसी कट्टा, दस जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद हथियार को थाने लाकर सुरक्षित रखा गया और गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या342/25दर्ज कर धारा25(1-ब)ए, 35/26के तहत मामला दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजीत कुमार, अशोक कुमार, रमेश चंद्र साव और मोहम्मद आमोद कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।”