नक्सलियों के गढ़ में पहुंची नवादा पुलिस : बड़े पैमाने पर अफीम की फसल को किया नष्ट, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada police reached Naxalites stronghold  Nawada police reached Naxalites stronghold

NAWADA :नवादा में नशे की खेती जोरों पर है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने नक्सल प्रभावित इलाके में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर सिरदला थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहुआरा के जंगलों में 5 कट्ठे में फैली अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है। तैयार अफीम की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।

नक्सलियों के गढ़ में पहुंची नवादा पुलिस

पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरदला के बहुआरा जंगल में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती हो रही है। सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने मौके पर छापेमारी की, जहां उन्हें लगभग 5 कट्ठे में फैली अफीम की फसल मिली, जो कटाई के लिए पूरी तरह तैयार थी। पुलिस ने बिना देरी किए इस पूरी फसल को नष्ट कर दिया।

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने सिरदला थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के निवासी बैजनाथ सिंह पिता लक्ष्मण सिंह, रामखेलावन सिंह पिता - महावीर सिंह, धनेश्वरी देवी, पति - बिरजू भोक्ता और अनीता देवी, पति - महेन्द्र सिंह के विरुद्ध अवैध रूप से अफीम की खेती करने के आरोप में सुसंगत धाराओं के प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका नेटवर्क कहां तक फैला है?

लगातार की जा रही कार्रवाई

थानाध्यक्ष संजीत राम ने कहा कि अगर समय रहते इसको नष्ट नहीं किया जाता तो लाखों मूल्य का नशा बाजार तक पहुंच जाता। उन्होंने कहा कि सटीक सूचना पर हमलोगों ने तुरंत छापेमारी कर कार्रवाई की है। अफीम की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती रही है। अफीम की खेती करने वाले लोगों की पहचान कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अगर कोई भी व्यक्ति थाना क्षेत्र में अफीम की खेती कर रहा है तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।