Bihar : नवादा पुलिस ने लुटेरा गिरोह का किया पर्दाफाश, व्यापारी से लूट के रुपये के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार


NAWADA :नवादा पुलिस ने लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हेडक्वार्टर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने 25 जनवरी को दिनदहाड़े कादिरगंज थाना क्षेत्र के माया बीघा गांव के पास गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड के निवासी संजय प्रसाद के पुत्र प्रीतम कुमार व्यापारी से 3.23 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर सभी लुटेरे फरार हो गए थे।
वहीं, पीड़ित की शिकायत पर कादिरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था और एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर कादिरगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
लुटेरों के पास से पुलिस ने व्यापारी से लूट के 30 हजार रुपये नगद और दो बाइक बरामद की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित गया जिले के रहने वाले व्यापारी प्रीतम कुमार नवादा जिले के वारिसलीगंज बाजार में स्थित कई दुकानों में ड्राई फ्रूट एवं बर्तन दुकानदारों से बकाया राशि 3 लाख 23 हजार 90 रुपया को लेकर वापस जिला गया घर की ओर लौट रहे थे, तभी नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के माया बीघा गांव के पास दो बाइक पर सवार 4 की संख्या में रहे।
बदमाशों ने व्यापारी के पास से 3 लाख 23 हजार 90 रुपये की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार लुटेरों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवापर गांव के निवासी अजय प्रसाद का पुत्र गोलू यादव, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव के निवासी सरयुग यादव का पुत्र धर्मेंद्र यादव और झारखंड के कोडरमा के नसरगंज थाना क्षेत्र के बासौडीह गांव के निवासी बाल्मीकि तिवारी का पुत्र पप्पू कुमार उर्फ पुरुषोत्तम शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं, इस गिरोह ने शामिल अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।