नवादा में डबल मर्डर से सनसनी : नशे में धुत्त दामाद ने सास और पत्नी की ली जान, जानें पूरा मामला

Edited By:  |
nawada me double murder se sansani nawada me double murder se sansani

नवादा : खबर है नवादा जिले से जहां डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। नशे में धुत्त दामाद ने सास और पत्नी को ईट पत्थर से कूच कूच कर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीँ आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

मामला नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी का है जहां डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई। नशे में धुत्त दामाद ने मामूली कहासुनी के बाद ईंट से अपनी पत्नी पर वार कर दिया। बेटी की पिटाई होता देख मां बीच बचाव करने पहुंची, जिस पर सास को भी शुभम ने उसी ईंट से सिर पर मार दिया। घटना में दोनों मां बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहीँ मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, हालांकि पति-पत्नी के बीच झगड़ा किस बात को लेकर था, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार दामाद ने घटना को अंजाम तब दिया, जब मुहल्ले के लोग देवी मंदिर में चल रहे प्रवचन को सुन रहे थे। शोरगुल की वजह से किसी ने इनकी चीख पुकार नहीं सुनी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पति पत्नी के बीच हमेशा झड़प होती रहती थी।

नवादा से सन्नी की रिपोर्ट