धनी फाइनेंस का फर्जी एप बनाकर ठगी : नवादा में 5 साइबर ठग गिरफ्तार, लोन चाहिए क्या, कहकर लोगों को बनाते थे अपना शिकार

Edited By:  |
Reported By:
nawada me 5 cyber fraud arrest nawada me 5 cyber fraud arrest

नवादा पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर साइबर ठग फेसबुक पर धनी फाइनेंस नाम से फेक आईडी बनाकर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों धनी फाइनेंस से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. वरिसलीगंज थाना की पुलिस ने कोचगांव से सटे बगीचे की घेराबंदी कर मौके से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 1 दर्जन से अधिक साइबर अपराधी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए है.

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के पटलपुर गांव के निवासी अरुण प्रसाद के पुत्र उत्तम कुमार, लालपुर गांव के सुधीर प्रसाद के पुत्र साजन कुमार, कटौना गांव के जगन्नाथ सिंह का पुत्र लक्ष्मण सिंह, नवादा वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कांधा गांव के निवासी बाबूलाल सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार और विजय सिंह का पुत्र रौशन कुमार शामिल है. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में इन साइबर अपराधियों के पास से 7 एंड्राइड मोबाइल और 1 की पैड मोबाइल और 150 पेज का कस्टमर डाटा को बरामद किया है. पुलिस इन साइबर अपराधियों को गिरफ्ततार कर गहन पूछताछ में जुटी है. वहीं साइबर ठगी में शामिल अन्य फरार साइबर अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.