मिली सफलता.. : NAWADA POLICE ने अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों के ठिकाने पर मारा रेड...


Nawada:-खबर बिहार के नवादा से है..जहां पुलिस ने एक साथ 21 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से कस्टमर डाटा रजिस्टर ,नोट बुक ,10 कीपैड मोबाइल,11 एंड्रॉयड मोबाइल समेत कई अन्य समान बरामद किया गया है.
बताते चलें कि नवादा जिला साइबर अपराधियों का हब बनता जा रहा है.इस गिरोह के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.इसके बावजूद इनकी गतिविधि लगातार दिख रही है.
कार्रवाई की इस कड़ी में जिले की वरिसलीगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने आजम पुर गांव स्थित मामा स्थान बगीचा में बैठ कर रणनीति बनाने वाले एक साथ 21 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कस्टमर डाटा रजिस्टर ,नोट बुक जिसमे लाखों का लेन देन का हिसाब ,10 कीपैड मोबाइल,11 एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया है .
ये साइबर ठग देश के विभिन्न राज्यों के लोगों पेट्रोल पंप,गैस एजेंसी ,लॉटरी आदि का झांसा देकर साइबर ठगी किया करते है.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है.
नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट