नववर्ष को लेकर देवघर में तैयारी जोरों पर : दुल्हन की तरह सजा बाबा मंदिर, VIP एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पर रोक
देवघर:नव वर्ष2026के पहले दिन बाबा बैद्यनाथधाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है.आस्था की नगरी देवघर में देश–विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन–पूजन कर नववर्ष की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर बाबा मंदिर परिसर से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट है.
नववर्ष के अवसर पर बाबा मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिर प्रांगण की विशेष साफ-सफाई,आकर्षक विद्युत सज्जा और रोशनी से बाबाधाम जगमगा रहा है. शहर के अधिकांश होटल एक व दो जनवरी के लिए पहले से ही फुल बताए जा रहे हैं,जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. फुट ओवरब्रिज,कतार के प्रारंभिक स्थल,निकास द्वार सहित मंदिर के चारों प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल व अधिकारी तैनात रहेंगे. स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मंदिर के निकास द्वार से किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
एसडीएम सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि एक जनवरी को बाबा मंदिर में वीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पूरी तरह बंद रहेगा. शीघ्र दर्शनम कूपन की दर 600 रुपये निर्धारित की गई है. सुरक्षा के मद्देनज़र राज्य से अतिरिक्त डेडिकेटेड फोर्स की मांग की गई है और भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. मंदिर कर्मियों को भी ब्रीफ कर दिया गया है तथा पंडा धर्मरक्षणी सभा के साथ समन्वय बैठक हो चुकी है.
प्रशासन का अनुमान है कि नववर्ष के पहले दिन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे. एसडीएम रवि कुमार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें,कतारबद्ध रहकर शांतिपूर्वक दर्शन करें और आउट ऑफ टर्न प्रवेश से बचें,ताकि सभी को सुगमता से बाबा का दर्शन प्राप्त हो सके.
देवघर से अमरनाथ पाठक की रिपोर्ट--





