नवरात्रा के मौके पर CYBER CRIMINAL से रहें सावधान : SOCIAL MEDIA पर शेयर कई नवरात्रा शुभकामना LINK का उपयोग करने पर खुल जा रहा हैं PORN साइट्स

Edited By:  |
Reported By:
NAVRATRA ME CYBER CRIME KE LINK SE RAHE SAVDHAN NAVRATRA ME CYBER CRIME KE LINK SE RAHE SAVDHAN

RANCHI:-अगर आप दुर्गा पूजा या अन्य किसी त्योहार या फिर किसी विशेष दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लिंक के माध्यम से सोशल मीडिया पर शुभकामना संदेश भेज रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि सोशल मीडिया पर आपके भेजे गए लिंक ना सिर्फ आपकी फजीहत करा सकता है बल्कि आपके और आपके शुभेक्षु के मोबाइल का डाटा और अन्य दूसरे महत्वपूर्ण जानकारी चुरा सकता है उसे खत्म कर सकता है।

जी हां नवरात्र शुरू हो चुका है लोग दुर्गा पूजा की नवरात्रि की शुभकामना एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भेज रहे हैं.. पा रहे हैं इनमें से कुछ खूबसूरत मैसेज के पीछे साइबर अपराधियों की सोची समझी चाल के तहत कुछ ऐसे लिंक भी भेजे जा रहे हैं जिसे टच करते हैं आप या तो अश्लील साइट पर पहुंच जाते हैं या फिर आपका मोबाइल हैक हो जाता है साइबर अपराधी आपके मोबाइल से तमाम डाटा चोरी कर उसका दुरुपयोग कर सकता है ।आपके बैंक के अकाउंट को खाली कर सकता है नवरात्र शुरू होते ही व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर शुभकामना संदेश से जुड़े ऐसे कई लिंक घूम रहे हैं जो काफी आकर्षक है आसान है उस लिंक में अपना नाम जोड़ना और दूसरे को भेजना लेकिन उतने ही आसानी से आप अपने मोबाइल के साथ साथ अपने प्रिय जनों के मोबाइल का डाटा साइबर अपराधियों के हाथों में सौंप रहे।

साईबर विशेषज्ञ शिमोनी प्रसाद की माने तो यह एक फिशिंग लिंक है जिसके माध्यम से साइबरक्रिमिनल्स लोगों के मोबाइल लैपटॉप से डाटा चुराने का काम करते हैं और उस डाटा का दुरुपयोग उनके खाते से पैसे निकालने से लेकर अन्य दूसरे अपराधों के लिए करते हैं।साइबर विशेषज्ञ की माने तो हमें इस तरह के फिशिंग वाले लिंक को क्लिक करने से बचना चाहिए इसे किसी भी दूसरे व्यक्ति को फॉरवर्ड नहीं करनी चाहिए। अगर शुभकामना संदेश देना ही है तो फोन पर दें या फिर टेक्स्ट मैसेज कर अपनी भावनाओं को अपने शब्दों में दें इस तरह के खूबसूरत मैसेजेस के माध्यम से शुभकामना संदेश नहीं दे नहीं तो आप खुद भी और आप जिन्हें संदेश भेज रहे हैं उन्हें भी किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं।


Copy