रिजल्ट से छात्रों में खुशी की लहर : नवीला बनी फिरायालाल पब्लिक स्कूल की साइंस टॉपर


रांची:- CBSEने आज12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।बता दे किइस साल लगभग16.9लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।राजधानी रांची के फिरायालाल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर। बता दे कि साइंस टॉपर नवीला ने कुल 91.6% ला कर स्कूल का नाम रौशन किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी भी रिजल्ट सत प्रतिशत अच्छा हुआ है। उनहोंने बताया कि फिरयालाल स्कूल के 22 बच्चेंगोल्ड मेडलिस्टरहे, इससे उन्हें कांफी गर्व हो रहा है।आगे उन्होंनेकहा कि शिक्षकों की मेहनत छात्र-छात्राओं के लगन व अनुशासन का परिणाम है।उन्होंनेसफलता का श्रेय बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया औरछात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दिए।
ऐसे करे घर बैठे - बैठेरिजल्ट चेक
सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइटcbse.gov.inपर जाएं।
फिर सीबीएसई 10वीं व12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।