नेवी का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल : लापता विमान को चांडिल डैम से निकाला गया बाहर

Edited By:  |
navi ka reskyu operation safal navi ka reskyu operation safal

जमशेदपुर : चांडिल डैम में डूबे ट्रेनी विमान को इंडियन नेवी के दल ने निकाल लिया है. सोमवार रात को यह ऑपरेशन सफल हुआ. इसके बाद जवानों के साथ साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग जहाज को देखने के लिए पहुंचे थे.

बता दें कि सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट से गत मंगलवार दोपहर अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही लापता हो गया था. विमान में कैप्टन जीत और ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप मौजूद थे. एविएशन कंपनी को पटमदा में विमान के इमरजेंसी लैंडिंग होने की सूचना मिली थी. इसके बाद बोड़ाम थाना क्षेत्र के भुइयांसिनान स्थित बाटुलुका गांव के पास सर्च अभियान भी चलाया गया था. हालांकि देर शाम चांडिल के पियालडीह गांव के एक ग्रामीण ने विमान के चांडिल डैम में डूबने की सूचना दी थी. इसके बाद चांडिल डैम में विमान की तलाश शुरू की गई. वहीं इस घटना में विमान में कैप्टन जीत और ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप की मौत हो गई.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--