NIA लगातार कर रही है पूछताछ : पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही नेशनल गंझू से पूछताछ
रांची: पांच लाख के इनामी नक्सली नेशनल गंझू से नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआइए) की टीम पूछताछ कर रही है. एनआईए की रांची ब्रांच ने नेशनल को 26 जून से रिमांड पर लिया था और एक जुलाई तक इससे पूछताछ होगी. नक्सली नेशनल लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के झिरमतकोना गांव का रहने वाला है. 30 मार्च 2024 को लातेहार पुलिस ने गारू थाना क्षेत्र के मिर्चाइया जंगल से माओवादी नक्सली कमांडर नागेश्वर भोक्ता उर्फ नेशनल गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सब जोनल कमांडर नेशनल भुईयां की गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा था. गिरफ्तार नक्सली रीजनल कमेटी सदस्य छोटू खरवार का खास सदस्य है. नेशनल ने दस्ते में रहते हुए कई घटनाओं को अंजाम दिया था. नेशनल पर 17 आर्म्स एक्ट और अन्य के तहत विभिन्न थानों में कुल 11 मामले दर्ज है. जिसमें बारेसाढ थाना में पांच, महुआडांड में तीन, गारू में दो व नेतरहाट थाना में एक आपराधिक मामले दर्ज हैं.