NAMO NAVMATDATA SAMMELAN : पीएम नरेंद्र मोदी ने नए वोटर्स को बताया भाग्यशाली : भाजपा नेत्री रागिनी सिंह

Edited By:  |
namo navmatdata sammelan namo navmatdata sammelan

झरिया : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नमो नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने नए वोटर्स को भाग्यशाली बताया. पीएम मोदी को सुनकर छात्रों के चेहरे खिल उठे. झरिया कतरास मोड़ बिहार बिल्डिंग कार्यालय में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया.


भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना. वहीं छात्र-छात्राओं ने इस तरह की पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. भाजपा से जुड़े भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को छात्रों के बीच रखा. इस दौरान रागिनी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवमतदाताओं को वर्तमान समय और परिप्रेक्ष्य में भाग्यशाली बताया. आज देश में बढ़ रही तकनीकी क्रांति व विकास के प्रति नवमतदाताओं को जागरूक होना है और इसमें भागीदारी बढ़ चढ़कर लेना है. लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले नए मतदाताओं तक पहुंचने के लिए एक बड़े पैमाने पर कार्यक्रम की यह रूपरेखा है. नमो नवमतदाता कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुनने के बाद तकनीकी छात्र-छात्रा काफी उत्साहित नजर आए हैं . कार्यक्रम में मुख्य रूप से झरिया विधानसभा भाजयुमो प्रभारी मानस प्रसून, उमेश यादव अखिलेश सिंह, संतोष सिंह, अभिषेक पाण्डेय ,संतोष शर्मा, अरुण साव ,शैलेश सिंह चंद्रवंशी , दिलीप भारती, स्वरूप भट्टाचार्य, अरिंदम बनर्जी, राज किशोर जैना, रवि मिश्रा, अवधेश साव , राहुल सोनी, चीकू महतो, राहुल गुप्ता, प्रेम नोनीया, रघु राम, शुभम गुप्ता, यश झा, प्रीतम रवानी, अजय वर्मा, विजय चंद्रवंशी, शिक्षक में विनय कुमार, मनोज आचार्य, विकास सिंह, सुभम बनर्जी, सरिता कुमारी, मोहम्मद आबिद शाह सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मतदाता एवं कार्यकर्ता गण मौजूद थे.

अनुराग ठाकुर की रिपोर्ट---


Copy