इन भोजपुरी स्टार को भी टिकट : बीजेपी की पहली लिस्ट में भोजपुरी फिल्म जगत के चार स्टार का नाम, यहां-यहां से लड़ेंगे चुनाव...जान लीजिए
Desk: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट (BJP First List) जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति (CWC) की ओर से जारी लिस्ट में कुल 195 उम्मीदवारों (195 Candidate) के नामों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में भोजपुरी फिल्म जगत (Bhojpuri Film Star) के चार स्टार को जगह दी गई है। मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), दिनेशलाल निरहूआ (Dineshlal Nirhua), रविकिशन (Ravikishan) और पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
पॉवर स्टार पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल (Asansol) से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि रविकिशन को उनकी ही सीट गोरखपुर (Gorakhpur) से चुनाव में ताल ठोकेंगे। जबकि निरहूआ को फिर से आजमगढ़ (Azamgarh) से प्रत्याशी बनाया गया जबकि मनोज तिवारी दिल्ली ईस्ट (Delhi East) से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि29फरवरी को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें17राज्यों कीलोकसभा सीटों पर चर्चा हुई थी। इन सीटों पर कौन कैंडिडेट्स होंगे इसको लेकर गहन मंथन किया गया था। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,पार्टी महासचिव बीएल संतोष के अलावाBJPशासित राज्यों केCM,प्रदेश अध्यक्ष,प्रभारी,सह-प्रभारी और चुनाव प्रभारी मौजूद थे। मीटिंग रात11बजे से सुबह3:15बजे तक चली थी।
कहा जा रहा है कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समितिएक बार फिर5से7मार्च तक लगातार तीन दिन बैठक करेगी। इसमें बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे।