POLICE टीम पर हमला : NALANDA में थानेदार समेत 10 पुलिसकर्मी घायल...शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद हुआ बवाल

Edited By:  |
Reported By:
Nalanda me thanedar samney 10 police wala ghayal .Macha bawal Nalanda me thanedar samney 10 police wala ghayal .Macha bawal

Nalanda-बड़ी खबर बिहार के नालंदा से है..जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला हुआ है,इसमें थानेदार समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए है.यह घटना

परवलपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया | रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए | इनमें से दो की हालत गंभीर है |

रविवार की शाम पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ मंटू यादव को गिरफ़्तार कर लिया..इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया. धंधेबाज को थाना लाने के दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. लाठी डंडे के साथ मारपीट की साथ ही ग्रामीणों ने जमकर रोड़ेबाजी की | हमले में थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ठ के अलावा संतोष कुमार , वैजनाथ राम , सीके सिंह , विजेंद्र दास , अरविन्द सिंह ,गोरे लाल यादव , उमेश प्रसाद , विजय यादव जखमी हो गए |

इन्हें इलाज के लिए परबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया | इनमें से संतोष और वैजनाथ की हालत गंभीर बतायी जा रही है | सूचना पाकर वरीय पुलिस पदाधिकारी के भारी संख्या में गांव पहुंच कर छापेमारी में जुट गए हैं |

इस मामले में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शराब चुलायी की सूचना पर पुलिस गांव गयी थी और गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के लिए ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चिन्हित करके सभी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


Copy